स्पोर्ट्स डेस्क
टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने दूसरे मुकाबले में नेदरलैंड्स से भिड़ना है. मुकाबला सिडनी में है, लेकिन टीम इंडिया के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे टीम इतनी नाराज हो गई कि उसने प्रैक्टिस सेशन ही रद्द कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया ने सिडनी में अपना प्रैक्टिस सेशन इसलिए रद्द कर दिया क्योंकि वो वहां के इंतजामों से नाराज थी. दरअसल भारतीय टीम का जो होटल है वो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से काफी दूर है. टीम होटल और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की दूरी 42 किमी. है. इतनी ज्यादा दूरी की वजह से टीम इंडिया ने प्रैक्टिस सेशन में जाने से ही मना कर दिया.

भारतीय टीम को सिर्फ प्रैक्टिस ही नहीं बल्कि खाना भी सही नहीं मिला. बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सिडनी में गर्म खाना नहीं मिला. जिसके बाद खिलाड़ियों ने वो खाना छोड़ दिया और उन्होंने फल ही खाए. हालाँकि बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक यह किसी बहिष्कार की तरह नहीं है, कुछ खिलाड़ियों ने फल लिया लेकिन हर कोई दोपहर का भोजन करना चाहता था और इसलिए उन्होंने होटल वापस जाने पर खाना खाया. वहीँ ICC की तरफ से आये बयान में कहा गया है कि उन्हें भारतीय टीम की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, अगर मिलेगी तो फिर उसपर प्रतिक्रिया दी जाएगी। ICC का कहना है कि टीम इंडिया को प्रैक्टिस वेन्यू प्रोटोकॉल के तहत अलाट किया गया है, वहीँ सभी टीमों के लिए खाने मीनू पहले से तय है और इसकी जानकारी सभी टीमों को है.