सत्ता में आने पर कुर्सी को मिनी स्टेडियम की सौगात देने का किया वादा

फ़हीम सिद्दीक़ी
बाराबंकी : ग्रामीण अंचलों में प्रतिभा की कमी नही है बस जरूरत है उसे पंख देने की ग्रामीण अंचलों में टूर्नामेंट होने से युवाओ को मौका मिलता है अपनी प्रतिभा दिखाने है इतिहास गवाह है इस बात का देश की जो भी प्रतिभाएं है जो विश्व पटल पर राष्ट्र का नाम रोशन कर रही है वो कही न कही ग्रामीण अंचलों से ही उभर कर आयी है उक्त बात सपा नेता कुर्सी से सम्भावित समाजवादी प्रत्याशी अदनान चौधरी ने एक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कही । यही नही युवा सपा नेता द्वारा बैटिंग कर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।

266 विधानसभा क्षेत्र कुर्सी के ग्राम सभा झरसँवा मे चल रहे युवा क्रिकेट टूर्नामेंट सहरी बड्डूपुर में बतौर मुख्य आतिथ्य के रूप मे पहुचे अदनान चौधरी ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया व खिलाड़ियों का हौसला अफजाई कर समाजवादी सरकार बनने पर खिलाडियों का सम्मान करने की बात कही । उन्होंने युवा खिलाड़ियों से वादा किया सरकार में आने के बाद कुर्सी में एक मिनी स्टेडियम की सौगात दी जायेगी।इस दौरा मुख्य संयोजक प्रधान विनोद कुमार मौर्य कमेटी अध्यक्ष कुलदीप यादव प्रांजल सिहं समी हैदर, अकुल यादव आदि लोग मौजूद थे।