लखनऊ: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हासेमऊ गांव कआदर्श ग्राम तालाब के चारों ओर वृक्षारोपण किया गया। ग्राम हासेमऊ के युवाओं ने तालाब के चारों ओर पीपल, नीम और पाकड के एक दर्जन पौधे रोपने के साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया ।

कार्यक्रम में शामिल युवा समाजसेवी आकाश यादव ने सभी ग्राम निवासियों को संदेश देते हुए कहा कि, विश्वभर में आज जिस तरह मौसम बिगडा हुआ है और करोना जैसी खतरनाक बीमारी का प्रकोप फैला हुआ है वह मानव द्रारा प्रकृति के साथ हद से ज्यादा छेडछाड का नतीजा है। रामकरन यादव ने कहा कि हमने विकास के नाम पर कंक्रीट के जंगल लग बना लिए और असली हरियाली को नष्ट कर दिया, प्रकृति के प्रकोप को शांत करने के लिए व्यापक वृक्षारोपण किया
जाना चाहिए ।

हासेमऊ निवासी रंगकर्मी शिवा सिंह ने बताया कि, पिछले मौसम में प्रधानमंत्री कार्यालय से निर्देश के बाद वन विभाग ने स्थलीय निरीक्षण किया था। आए अधिकारियों ने सरकार द्वारा 25 करोड़ वृक्षारोपण के कार्यक्रम में तालाब पर भी सघन वृक्षारोपण करने के लिये कहा था पर किया कुछ नहीं । इसलिए गांव के युवाओं ने अपने संसाधनों से वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया

युवाओं का उत्साह देखकर और पर्यावरण के महत्व को समझने के बाद समाजसेवी सुभाष यादव आपसी सहयोग द्रारा आगामी वर्षा ॠतु में तालाब के आसपास सौ फलदार वृक्ष लगाने का प्रण किया है। कार्यक्रम में राम समझ यादव, गोपाल कुमार और अभिमन्यु शर्मा सहित समस्त स्थानीय निवासियों का सहयोग रहा।