ZTE अपने Axon 20 5G स्मार्टफोन को चीन में 1 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है. यह जानकारी कंपनी ने ट्वीट करके दी है. इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें अंडर डिस्प्ले कैमरा होगा, जो कि अभी दुनिया के किसी स्मार्टफोन में नहीं है. यह फोन पिछले हफ्ते से सुर्खियों में बना हुआ है. ट्वीट में जो टीजर है, उसमें स्मार्टफोन का ऊपरी हिस्सा दिख रहा है, जिसमें सेल्फी के लिए किसी तरह का नॉच व होल-पंच डिजाइन नहीं है. इसके अलावा अभी ZTE ने नए फोन के बारे में आधिकारिक रूप से अन्य किसी जानकारी को उजागर नहीं किया है.

उम्मीद है कि नए ZTE Axon 20 5G स्मार्टफोन में 6.92 इंच (1,080×2,460 पिक्सल) फुल HD+ OLED डिस्प्ले, इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर, Snapdragon 765G; तीन रैम विकल्प- 6 जीबी, 8 जीबी, 12 जीबी और तीन स्टोरेज विकल्प 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी मिल सकते हैं. स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल, सेकेंडरी कैमरा 8 मेगाापिक्सल और बाकी दो कैमरे 2 मेगापिक्सल के होंगे. सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट डिस्प्ले में छिपा 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है. फोन की बैटरी 4,120 mAh रहने की संभावना है.