नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी के मैदान पर खेला जा रहा है। सिडनी टेस्ट में खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत नजर आ रही है और जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही है। पहली पारी में 94 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 312 रन पर पारी घोषित कर दी और भारत के सामने जीत के लिये 407 रनों का लक्ष्य रख दिया है। वहीं भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 98 रन बना लिये हैं लेकिन अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को खो दिया है।

इस बीच आईसीसी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पर अंपायर के निर्णय से असहमति जताने को लेकर जुर्माना लगा दिया है। मैच रेफरी डेविड बून ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के नियम 2.8 के लेवल 1 का उल्लंघन करने दोषी पाया, जिसके बाद उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत कटौती करने का जुर्माना लगाया गया है।

इस नियम के अनुसार जब अंपायर के किसी निर्णय के प्रति कोई खिलाड़ी अपनी नाराजगी जाहिर करता है तब उस पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाती है। चूंकि यह पिछले 24 महीने में टिम पेन (Tim Paine) की ओर से की गई पहली गलती है इसलिये उनके खाते में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है।