लखनऊ

देश की पहली मोबाइल सर्जिकल रोबोट ट्रेनिंग यूनिट ‘एसएसआइ मंत्रा एम ने लखनऊ में अजंता हॉस्पिटल और शेखर हॉस्पिटल में सफल प्रदर्शन के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यह पहल स्वदेशी सर्जिकल रोबोटिक तकनीक को देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। देश की यह पहली पहल है जिसके तहत मोबाइल टेली-रोबोटिक सर्जरी यूनिट के माध्यम से अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों तक रोबोटिक सर्जरी का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस यात्रा के तहत अब तक देशभर में सैकड़ों डॉक्टरों और सर्जनों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।

सर्जिकल रोबोट यात्रा के लखनऊ चरण की शुरुआत अजंता हॉस्पिटल से हुई जहां डॉक्टरों और सर्जनों के लिए हैंड्स-ऑन डेमो और लाइव सिमुलेशन आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं IVF स्पेशलिस्ट तथा अजंता हॉस्पिटल की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. गीता खन्ना ने किया। इसके बाद यह मोबाइल यूनिट शेखर हॉस्पिटल पहुंची जहां 100 से अधिक डॉक्टरों, सर्जनों और मेडिकल प्रोफेशनल्स ने Mantra 3.0 सर्जिकल रोबोटिक प्लेटफॉर्म का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त किया। शेखर हॉस्पिटल में इस कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. अमोद के. सचान, मैनेजिंग डायरेक्टर, शेखर हॉस्पिटल एवं चेयरमैन, हिंद ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स, डॉ. अशुतोष चतुर्वेदी, चेयरमैन, सर्जरी विभाग तथा डॉ. प्रतिपाल सिंह, चेयरमैन, यूरोलॉजी विभाग द्वारा किया गया।

इस अवसर पर लाइव रोबोटिक सर्जरी डेमो, एक्सपर्ट-लेड ट्रेनिंग सेशंस और इमर्सिव सिमुलेशन आयोजित किए गए जिससे स्थानीय मेडिकल समुदाय को आधुनिक रोबोटिक सर्जरी तकनीक की गहरी समझ और व्यावहारिक अनुभव प्रदान किया गया।

इस पहल पर बोलते हुए डॉ. अमोद सचान, फाउंडर एवं चेयरमैन, शेखर हॉस्पिटल ने कहा कि
“SSII MantraM सर्जिकल रोबोट यात्रा लखनऊ के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। यह न केवल मेडिकल एजुकेशन को मजबूत करेगी बल्कि यह भविष्य में मरीजों को उन्नत, सुरक्षित और सटीक सर्जिकल विकल्प उपलब्ध कराने की दिशा में भी एक अहम कदम है।”

वहीं, टेली-रोबोटिक सर्जरी यूनिट के साथ लखनऊ पहुँचे डॉ. विश्वा श्रीवास्तव, CEO – APAC, SS Innovations International Inc. ने कहा कि “लखनऊ में MantraM यात्रा का पहुँचना भारत में सर्जरी के भविष्य को नई दिशा देने जैसा है। यह पहल केवल तकनीक तक सीमित नहीं है बल्कि जीवन बचाने, बेहतर सर्जिकल परिणाम सुनिश्चित करने और उन्नत स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच बढ़ाने का माध्यम है।”

भारत की पहली मोबाइल टेली-रोबोटिक सर्जरी यूनिट SSII MantraM को SS Innovations International ने विशेष रूप से इस उद्देश्य से विकसित किया है कि रोबोटिक सर्जरी जैसी उन्नत तकनीक टियर-2 और टियर-3 शहरों तक भी पहुँचे और मरीजों को उनके अपने शहर में बेहतर उपचार मिल सके।