लेख

अशरए ज़िल हिज्जा में इबादतों का सवाब बढ़ जाता है

मोहम्मद आरिफ नगरामी

अशरए जिल हिज्जा जो एक जिल हिज्जा से दस जिल हिज्जा तक है इन दस दिनों को अल्लाह ताला ने बड़ी खूसूसियत और फजीलत बख्शी हैं इन दिनों में अगर कोई एक दिन का रोजा रखेगा तो रोजा रखने वाले को एक साल के रोजों का सवाब मिलेगा। इन दस रातों में से एक रात की इबादत लैलतुल कद्र की इबादत के बराबर हैं वह इबादतें तो साल भर के दूसरे दिनों केमें अंजाम नहीं दी जा सकती। उनकी अंजाम देही के लिए अल्लाह ताला ने इस जमाने को मुन्तखब फरमाया है, मिसाल के तौर पर हज एक ऐसी इबादत है जो इन दस दिनों के अलावा दूसरे दिनों में अंजाम नहीं जा सकती है इन दिनों की दूसरी इबादत कुर्बानी है, कुर्बानी के लिए अल्लाह ताला ने जिल हिज्जा के तीन दिन 10, 11, 12 तारीख मुकर्रर की है, मगर इन तीन दिनों के अलावा कोई शख्स कुर्बानी की इबादत करना चाहे तो नहीं कर सकता है। उलमाए किराम ने अहादीस की रोशनी में लिखा है कि रमजानुल मुबारक के बाद सबसे फजीलत वाले दिन अशरए जिल हिज्जा के दिन है। इन दिनों में इबादतों का सवाब बढ़ जाता है और अल्लाह ताला की खुसूसी रहमतो का नुजूल होता है। जिल हिज्जा के शुरू के दस दिन इतनी फजीलत वाले है कि इन दस दिनों में एक रोजे का सवाब एक साल के रोजों के बराबर है और एक रात की इबादत शबे कद्र की इबादत के बराबर है। इसलिए एक मुसलमान जितने भी दिन इन दिनों में नेक आमाल और इबादत कर सकता है वह जरूर करे, 9 जिल हिज्जा का दिन अरफा का दिन है अल्लाह ताला ने हम मुसलमानों के लिए जिल हिज्जा की 9 तारीख को नफली रोजा मुकर्र फरमाया है इस रोजे के बारे में रसूे करीम (स) ने फरमाया है कि ‘‘अरफे के दिन जो शख्स रोजा रखे तो मुझे अल्लाह की जात से उम्मीद है कि उसके एक साल पहले और एक साल बाद के गुनाहो का कफ्फारा हो जाएगा। रसूले करीम (स) ने कुर्बानी के बारे में फरमाया है कि ‘‘कुर्बानी के दिनों में कोई चीज अल्लाह ताला को कुर्बानी से ज्यादा पसंद नहीं है। इन दिनों में यह नेक काम सारी नेकियों से बढ़ कर है। कुर्बानी करते वक्त यानी जानवर को जबह करते वक्त उसके खून का हर कतरा जमीन पर गिरता है जो जमीन तक पहुंचने से पहले अल्लाह ताला उसे कुबूल कर लेता है। नबीए करीम (स) ने फरमाया है कि कुर्बानी के जानवर के बदन पर जितने बाल होते है हर बाल के बदले में कए नेकी लिखी जाती है। कुर्बानी के लिए जिल हिज्ज की 10, 11, 12 तारीख मुकर्रर है। 10वीं तारीख को कुर्बानी करना अफजल है। कुर्बानी नमाज के बाद करना चाहिए। नमाज से पहले कुर्बानी की उन्हीं लोगों को इजाजत है जो देहात में रहते हैं और शहर की ईदगाह में नमाज पढ़ते हैं शहर और कस्बे के रहने वाले नमाज से पहले कुर्बानी 12 जिल हज तक सूरज डूबने से पहले तक ही हो सकती है। उसके बाद कुर्बानी के दिन खत्म हो जाते है। लोगों में यह बात मशहूर है कि अगर किसी का अकीका नहीं हुआ है तो वह कुर्बानी नहीं कर सकता है। ऐसा कहना या ऐसा करना गलत है। अकीके की शरई हैसियत सिर्फ मुस्तहब है, अकीका हर किस्म की आफात से बचाने का एक जरिया है। अगर कोई अकीका नहीं करता है तो उस पर कोई गुनाह नहीं होगा अल बत्ता अगर कुर्बानी और अकीका दोनों एक साथ कर दें तो बहुत अच्छा है। ऐसा करने से दोनों चीजें अदा हो जाएगी।

Share
Tags: zil hijjah

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024