लखनऊ:
सृष्टि क्रिएशन्स ने रिदम डिवाइन इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर फैशन शो का आयोजन किया। यह आयोजन संगीत नाटक अकादमी के ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। इस फैशन शो में भारतीय फैशन में अभिनव डिजाइन और लेटेस्ट ट्रेंड्स का प्रदर्शन किया गया। कैजुअल और ब्राइडल वियर के मिश्रण को प्रदर्शित करते हुए रैंप वॉक करती मॉडल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

यह फैशन दो हिस्सों में आयोजित हुआ। पहला राउंड कैजुअल वियर पर आधारित था, जिसमें सूट, साड़ी, गाउन, स्कर्ट और लेटेस्ट कैजुअल वियर डिजाइन जैसे विविध प्रकार के आउटफिट प्रदर्शित किए गए। मॉडल्स ने अपने शानदार पहनावे और कैटवॉक से रैंप पर अपना जलवा बिखेरा।

ब्राइडल वियर को समर्पित दूसरे राउंड में लहंगा चोली, वेडिंग गाउन और पार्टी ड्रेसेस जैसी उत्कृष्ट कृतियों का प्रदर्शन किया गया। भारतीय फैशन ट्रेंड के सार को प्रदर्शित करते हुए मॉडल्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक डिजाइन वाले ब्राइडल वियर को प्रदर्शित किया।

फैशन शो के दौरान मॉडल्स द्वारा पूरे आत्मविश्वास और स्टाइल के साथ अलग-अलग तरह की ड्रेसेज प्रदर्शित की गईं। दर्शकों ने खूबसूरत मॉडल्स द्वारा रैंप पर प्रदर्शित किए अद्भुत डिजाइन और आउटफिट्स को बेहद पसंद किया और दिल खोलकर प्रशंसा की।

सृष्टि क्रिएशन्स की ओनर श्रीमती कामना शर्मा ने फैशन शो की कामयाबी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए बताया, “इस फैशन शो में अपने डिजाइनों और भारतीय फैशन की सुंदरता का जीवंत प्रदर्शन कर उन्हे काफी संतुष्टि मिली है। दर्शकों ने भी ने सृष्टि क्रिएशन्स द्वारा प्रदर्शित असाधारण शिल्प कौशल और फैशन की बारीकियों पर पर ध्यान देने के लिए काफी प्रशंसा की। हम उनके इस उत्साहवर्धन के लिए हृदय से आभार प्रकट करते हैं।”

2009 में कामना शर्मा द्वारा स्थापित सृष्टि क्रिएशन्स का उद्देश्य महिलाओं को फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाना है। समय के साथ बढ़ते हुए यह पहल अब 20 प्रतिभाशाली महिलाओं की एक सशक्त टीम के रूप में कार्य कर रही है। सृष्टि क्रिएशन्स द्वारा दिए गए प्रशिक्षण ने इन महिलाओं को बुटीक के काम के विभिन्न पहलुओं में उत्कृष्टता हासिल कर अपने लिए आजीविका के अवसर पैदा करने और उनमें आत्मविश्वास पैदा करने में सक्षम बनाया है।