नई दिल्ली: मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की नेशनल पीपुल्स पार्टी मणिपुर में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार का समर्थन करना जारी रखेगी, असम के मंत्री और पूर्वोत्तर में बीजेपी के संकटमोचक हेमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. जिन विधायकों ने इस महीने की शुरुआत में पूर्वोत्तर राज्य में बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को छोड़ दिया और इसे पतन के कगार पर ला दिया अचानक से उनका हृदय परिवर्तन हो गया. दिल्ली में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद वे वापस आ गए हैं.

हेमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, ‘संगमा कॉनराड और डिप्टी सीएम वाई जॉय कुमार सिंह के नेतृत्व में एनपीपी के प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. मणिपुर के विकास के लिए बीेजेपी और एनपीपी दोनों ने साथ काम करने का फैसला किया है. ‘

इसके बाद इस प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की. हेमंत बिस्वा सरमा ने इसकी जानकारी भी ट्विटर पर दी. ट्वीट में जानकारी वही थी बस नाम बदला हुआ था.