बेंगलुरु:
कर्नाटक चुनाव में प्रचण्ड जीत की तरफ कांग्रेस पार्टी की बढ़त से बेहद खुश कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। सिद्धारमैया ने साफ किया है कि कर्नाटक की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्में को फेल कर दिया है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का जादू सूबे की जनता पर नहीं चला। इस कारण सूबे की सत्ता पर फिर से कब्जा करने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी ताश की पत्तों की बिखर गई। सिद्धारमैया ने मैसूरु में कहा कि कर्नाटक की जनता ने वोट के माध्यम से पूरे देश को संदेश दिया है कि अब नरेंद्र मोदी का कोई करिश्मा नहीं रह गया है।

अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा, “मैंने तो इस चुनाव से बहुत पहले ही घोषणा कर दी थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू कर्नाटक में नहीं चलेगा और कांग्रेस को इस चुनाव में कम से कम 120 से अधिक सीटें मिलेंगी।”

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस इस बात के लिए आश्वस्त है कि कर्नाटक की जनता उसे 100 फीसदी पूर्ण बहुमत का जनादेश देगी ताकि सरकार बनाने के लिए किसी अन्य राजनीतिक दल के समर्थन की जरूरत नहीं हो।