सीतापुर
लक्ष्य की सीतापुर टीम ने बहुजन जागरूकता अभियान के तहत एक कैडर कैंप का आयोजन सीतापुर के सिधौली क्षेत्र के गांव बिलरिया में किया जिसमें बहुजन समाज के लोगों ने विशेषतौर से महिलाओं व युवाओं ने बढ़चढकर हिस्सा लिया ।

तथागत गौतम बुद्ध का मार्ग दुखों से मुक्ति का मार्ग है l तथागत गौतम बुद्ध ने बताया है कि किसी भी दुख का कोई ना कोई कारण है और उस कारण का निवारण है अगर मनुष्य उनके बताए मार्ग पर चलने लगे तो असमानता, भेदभाव, शोषण, अत्याचार समाप्त हो जायेगा और समाज में भाईचारा मजबूत बन जायेगा अर्थात् मानव का कल्याण हो जायेगा l

उनकी शिक्षाएं अंधविश्वास से परे है और विज्ञान पर आधारित है, जो केवल और केवल विकास की ओर जाती है उनकी शिक्षाओं में स्वार्थ नहीं है, ढोंग नही है और जहां भुखमरी लाचारी भी नही है, एक दूसरे का सहयोग है, सबका कल्याण ही कल्याण है। यह बात लक्ष्य कमांडरों ने कही ।

उन्होंने बहुजन समाज के लोगों से जोर देते हुए कहा है कि अगर अपना कल्याण चाहते हो तो तथागत गौतम की बताई शिक्षाओं पर अमल करो ।

इस कैडर कैंप में लक्ष्य कमांडर संघमित्रा गौतम, रेखा आर्या, सुमन बौद्ध, मुन्नी बौद्ध, मीना सुमन, प्रदीप बौद्ध, अशोक कुमार जी,ऋषभ श्रीवास, काली चरन भारतीय, मोहित गौतम, विनोद चौधरी, छोटू गौतम, अनुराग यादव,सी एल बौद्ध, कुलदीप बौद्ध, शैलेन्द्र आर्या, श्रवन कुमार, शैलेन्द्र राजवंशी ने हिस्सा लिया l