नई दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि सोनिया गांधी द्वारा कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबरें झूठी हैं। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साफ किया है कि फिलहाल सोनिया गांधी कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देने वाली हैं।

कई मीडिया हॉउसों ने चलाई थी खबर
सूत्रों के द्वारा कई मीडिया संस्थान ने यह दावा किया था कि सोनिया गांधी सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में अंतरिम अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकती हैं। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस खबर का खंडन किया है।

वरिष्ठ कांग्रेसियों ने लिखा था पत्र
कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की सोमवार (24 अगस्त) को होने वाली बैठक से पहले पार्टी के अंदर विभिन्न स्वर उभरने लगे हैं। जहां वर्तमान सांसदों और पूर्व मंत्रियों के एक खेमे ने सामूहिक नेतृत्व की मांग की है, वहीं एक दूसरे खेमे ने राहुल गांधी की पार्टी अध्यक्ष के रूप में वापसी की पुरजोर वकालत की है। कुछ पूर्व मंत्रियों समेत दो दर्जन कांग्रेस नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से संगठन में बड़े बदलाव की मांग करते हुए पत्र लिखा है, वहीं, राहुल के करीबी कुछ नेताओं ने सीडब्ल्यूसी को पार्टी प्रमुख के रूप में उनकी वापसी के लिए पत्र लिखा है।