मुंबई: भारतीय शेयर बाज़ारों में बैंकों में हुए ‘फर्जीवाड़े’ की खबर से सनसनी फ़ैल गयी और सेंसेक्स 812 अंक टूट गया| एक झटके में निवेशकों के 3.5 लाख करोड़ साफ हो गए . कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 812 अंकों की गिरावट रही है और यह 38,034.14 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 283 अंक अूट गया और अंत में 11222 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार में आईटी सेक्टर को छोड़कर हर सेक्टर में भारी बिकवाली आई. टीसीएस आज का टॉप गेनर रहा है, जबकि इंडसइंड बैंक टॉप लूजर. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज यह बहुत कमजोर रहा है. इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म (ICIJ) द्वारा टॉप-सीक्रेट सस्पेक्टेड एक्टिविटी रिपोर्ट्स या SARs पर रिपोर्ट करने के बाद, बाजार में बिकवाली शुरू हो गई. इसकी कीमत वैश्विक स्तर पर 2 लाख करोड़ डॉलर से अधिक थी.

आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 27 शेयर लाल निशान में बंद हुए. टीसीएस, इंफोसिस और काटेक बैंक आज के टॉप गेनर्स रहे हैं. जबकि, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक आज के टॉप लूजर्स दिख रहे हैं. निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 10 लाल निशान में बंद हुए. बैंक इंडेक्स में 3.5 फीसदी और फाइनेंशियल इंडेक्स में 2.5 फीसदी गिरावट रही है. आटो इंडेक्स में 4.5 फीसदी के करीब गिरावट रही है. मेटल में 5.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 6 फीसदी कमजोरी रही है. आईटी इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा टूटा है.