अदनान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों के पूरे शेड्यूल को रिलीज कर दिया है, जिसका आयोजन 19 सितंबर से यूएई के तीन शहरों शारजाह, दुबई और अबुधाबी में किया जाना है। आईपीएल 2021 का संस्करण भारत में खेला जा रहा था लेकिन 29 मैचों के बाद टीमों के बायोबबल में कोरोना विस्फोट के बाद इसे बीच में रोकना पड़ा।

बीसीसीआई ने जो शेड्यूल जारी किया है उसके तहत मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ फिर से शुरू किया जायेगा। इसके बाद दूसरा मैच अबु धाबी में खेला जायेगा जहां पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने अपना हिसाब बराबर करने उतरेगी।

शारजाह के मैदान पर 24 सितंबर को पहला मैच खेला जायेगा जिसमें विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का मुकाबला महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। कुल मिलाकर 13 मैचों का आयोजन दुबई में, 10 मैचों का शारजाह में तो वहीं पर 8 मैचों की मेजबानी अबुधाबी को दी गई है।

गौरतलब है कि इस दौरान 7 डबल हेडर्स का आयोजन किया जायेगा जिसका पहला मैच भारतीय समयानुसार 3:30 बजे से होगा तो वहीं पर शाम के मैचों का आयोजन 7:30 बजे से किया जायेगा। आईपीएल 2021 में कुल 12 डबल हेडर खेले जाने थे जिसमें से 5 पहले ही भारत में खेले जा चुके हैं। लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच 8 अक्टूबर को खेला जायेगा।

आईपीएल 2021 का पहला क्वालिफॉयर दुबई के मैदान पर 10 अक्टूबर को खेला जायेगा, तो वहीं पर एलिमिनेटर मैच 11 सितंबर और दूसरा क्वालिफायर मैच 13 अक्टूबर को दुबई की मेजबानी में ही खेला जायेगा। 15 अक्टूबर को दुबई के ही मैदान पर वीवो आईपीएल 2021 का फाइनल मैच आयोजित किया जायेगा।