स्पोर्ट्स डेस्क
ड्रा मैच भी रोमांच पैदा करता है, यही टेस्ट मैच की खूबसूरती है. भारत और न्यूज़ीलैण्ड के बीच भी खेला जा रहा सीरीज़ का पहला टेस्ट मैच बेहद रोमांचक अंदाज़ में ख़त्म हुआ. मैच की अंतिम गेंद पर भी नतीजा निकलने की उम्मीद थी लेकिन किस्मत किवीज के साथ थी. भारत जीत के द्वार तक पहुँच गया मगर द्वार के अंदर न जा सका.

इस मैच में बहुत से रिकॉर्ड बने। श्रेयस अय्यर ने डेब्यू करते हुए दोनों ही पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 119 रन और चाहिए थे, वहीं भारत को सिर्फ एक विकेट की जरुरत थी। दोनों ही टीमों ने जीत के लिए जमकर मेहनत की।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत दूसरी पारी 234 रन बनाकर ही घोषित कर दी थी। भारत की ओर से न्यूजीलैंड को 284 रनों का लक्ष्य दिया गया था। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी की शुरुआत में ही अपना एक महत्वपूर्ण विकेट खोकर भारत के हौसले बुलंद कर दिए थे। भारत ने पहली पारी में कुल 345 रन बनाए थे, वहीं न्यूजीलैंड पहली पारी में 296 रनों पर ही ढेर हो गई थी।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक नया कीर्तिमान हासिल किया। पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह को सबसे अधिक टेस्ट विकेट में पीछे छोड़ दिया है। विल यंग को LBW करने के साथ ही अश्विन ने भज्जी के 417 विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। पांचवें दिन अश्विन ने हरभजन को पीछे छोड़ दिया है।

भारत ने न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम एक बार फिर कानपुर में अजेय रही। इस मैच में बहुत से रिकॉर्ड बने। श्रेयस अय्यर ने डेब्यू करते हुए दोनों ही पारियों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।