दिल्ली:
अखिल भारतीय इमाम एसोसिएशन के प्रमुख डॉ. इमाम उमर अहमद इलियासी ने गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ और राष्ट्र ऋषि बताया. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत की आज की यात्रा से देश में एक अच्छा संदेश जाएगा. भगवान की पूजा करने के हमारे तरीके अलग हैं लेकिन सबसे बड़ा धर्म मानवता है. हमारा मानना ​​है कि देश पहले आता है.

दरअसल गुरुवार सुबह सबसे पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत ने ऑल इंडिया मुस्लिम इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी समेत अन्य मुस्लिम नेताओं से मुलाकात की. ये मुलाकात दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में हुई. ये बैठक करीब एक घंटे तक चली. मोहन भागवत की मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ एक महीने में यह दूसरी बैठक है. इससे पहले मोहन भागवत ने मुस्लिम बुद्धिजीवियों के एक पांच सदस्यीय दल ने मुलाकात की थी.

वहीं, दोपहर में कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में मुस्लिम नेताओं से मुलाकात के बाद RSS प्रमुख मोहन भागवत आजाद मार्केट के मदरसे पहुंचे. यहां उन्होंने मदरसा के बच्चों से मुलाकात की. उन्होंने मदरसा के बच्चों से पूछा कि वे क्या पढ़ते हैं. भागवत बच्चों से काफी देर तक मुखातिब हुए यह शायद पहली बार है, जब मोहन भागवत ने अचानक किसी मदरसे का दौरा किया है.

मदरसे में मुलाकात के बाद आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने कहा कि ये एक प्रयत्न है. 70 साल से तो लड़वा ही रहे हैं. जोड़ने वाले लोग ताकत से लड़ेंगे तो बांटने वाले कमजोर होंगे. हिंदू-मुस्लिम करना गलत है. मोहनजी मुस्लिमों से पहले मुंबई में मिले, फिर 22 अगस्त को बुद्धिजीवियों से मिले, फिर आज का पेंडिंग इंविटेशन था इलियासी के यहां से. सुदर्शनजी भी इलियासी के पिता के पास मिलने जाते रहते थे.