फहीम सिद्दीकी

बाराबंकी: जन शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित कैपिसिटी बिल्डिंग ट्रेनिंग में राजकीय आईटीआई के नोडल प्रधानाचार्य दीपक कुमार यादव मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे हैं अपने संबोधन में प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए में कहा गया है कि शिक्षक का पहला दायित्व प्रशिक्षार्थियों के प्रति होता है इसके उपरांत ही उनके जीवन में अन्य किसी विषय का महत्व है । एक शिक्षक जब क्लास रूम में जाए तो जाने से पहले उसके मन में यह बात होनी चाहिए कि आज अपने छात्रों को बेहतर सिखाएंगे उसके लिए पूरी तैयारी करके जाना चाहिए एवं और जब क्लास से बाहर आए तो इस बात का सुकून होना चाहिए कि उन्होंने अपने छात्रों को बेहतर सिखाया है एक शिक्षक की सफलता तभी मानी जाती है जब उसका स्टूडेंट सफल है।
इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी शबनम सिद्दीकी,निदेशक अभिनय वत्स, एस एम मुस्तकीम आदि उपस्थित रहे।