नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी की ओर से पहली बार आयोजित किये जा रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया है। साउथैम्पटन में गुरुवार शाम से जारी लगातार बारिश शुक्रवार को भी लगातार देखने को मिली, जिसके चलते दोनों टीमें मैदान पर टॉस के लिये भी नहीं उतर सकी। हालांकि बीच में लगभग एक घंटे के लिये जब बारिश रुकी तो उस वक्त मैदान गीला होने की वजह से खेल नहीं हो सका। अंत में भारतीयसमयानुसार जब अंपायर्स ने शाम को 7:30 बजे मैदान का निरिक्षण करने की बात कही तो मैदान पर एक बार फिर से बारिश ने खलल डालने का काम किया, जिसके बाद मैच अधिकारियों ने पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला किया।

उल्लेखनीय है कि भले ही टेस्ट चैम्पियनशिप के ऐतिहासिक फाइनल मैच का पहला दिन बारिश के चलते धुल गया हो लेकिन फिलहाल इससे मैच को कोई नुकसान नहीं हुआ है। आईसीसी ने इस मैच के लिये 23 जून को छठे दिन के रूप में रिजर्व रखा था, जिसे कम से कम 90 ओवर्स या एक दिन के खेल के नुकसान होने पर इस्तेमाल किया जाना था। ऐसे में जब टेस्ट मैच का पहला दिन ही बारिश से धुल गया है तो रिजर्व डे का इस्तेमाल होना पक्का हो गया है।

रिजर्व डे के चलते इस टेस्ट मैच में अभी भी पूरे 5 दिन का खेल बाकी है। हालांकि साउथैम्पटन का मौसम इस मैच के फेवर में नजर नहीं आ रहा है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को 80 प्रतिशत बारिश का अनुमान जताया गया था जो कि हमें देखने को मिला है। वहीं पर शनिवार को यह अनुमान 70 प्रतिशत है, जबकि रविवार को यह अनुमान 90 प्रतिशत बताया गया है।

इतना ही नहीं मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को 70 फीसदी बारिश और मंगलवार को 60 फीसदी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है। वहीं पर रिजर्व डे बुधवार को सबसे कम बारिश की संभावना का अंदेशा जताया गया है। इस दिन 40 फीसदी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है। गौरतलब है कि अगर बारिश ऐसे ही जारी रहती है तो इस टेस्ट मैच का ड्रॉ होना लगभग तय है।

आपको बता दें कि अगर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल मैच ड्रॉ हो जाता है तो आईसीसी कोई टाय ब्रेकर नहीं करायेगा बल्कि भारत और न्यूजीलैंड को संयुक्त रूप से टेस्ट चैम्पियनशिप का विजेता घोषित कर 1.6 मिलियन यूएस डॉलर की ईनामी राशि को बराबर बांट देगा।