कोलकाता नाईट राइडर की टीम के कप्तान और टीम इंडिया के मिडिल आर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की सर्जरी करवाएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि ये बात कन्फर्म हो गयी कि वह पूरे आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे, इसके साथ ही इस चोट के कारण वह जून में होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो जाएंगे. जानकारी के मुताबिक श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की सर्जरी कराने के लिए विदेश जाएंगे। इस पूरी प्रक्रिया में उन्हें कम से कम तीन महीने लगेंगे। इसके बाद ही वह अपनी प्रैक्टिस शुरू कर पाएंगे। पहले खबरें थीं कि श्रेयस अय्यर बिना सर्जरी के फिट होने की कोशिश कर रहे हैं।

श्रेयस अपनी पीठ की चोट के कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट से बाहर हो गए थे। इसके बाद वह वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनने से चूक गए। श्रेयस पिछले साल दिसंबर के महीने में भी इस चोट से परेशान थे, जब वह बांग्लादेश दौरे पर थे।

यह समझा जाता है कि दोनों अवसरों पर उन्हें अपनी पीठ के निचले हिस्से में सूजन का अनुभव हुआ, जो उनकी रीढ़ की हड्डी में उभरी हुई डिस्क के कारण हुआ था। इससे उनकी नस में चोट लग गई। यह नस दाएं पैर की नस से भी जुड़ी हुई है, जिससे उन्हें चलने में भी दिक्कत हो रही थी।