नयी दिल्ली: तीसरी लहर की बातों के बीच सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दूसरी लहर अब धीरे धीरे काबू में आती दिखाई दे रही है. बीते 24 घण्टों में देश में करीब 1.74 लाख नए मामले सामने आए हैं। वहीँ मरने वालों की संख्या में भी कमी नज़र आ रही है.

मौतों का आंकड़ा का अब भी चिन्ता की बात है, बीते 32 दिनों से रोजाना औसतन 3000 लोगों की मौत हो रही है। कल 3611 लोगों की मौत हुई.

आंकड़ों के मुताबिक रोजाना की संक्रमण दर घटकर 8.36 प्रतिशत पर आ गई है और लगातार पांच दिनों से 10 प्रतिशत से कम दर्ज की जा रही है जबकि संक्रमण की साप्ताहिक दर 9.84 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3,617 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 3,22,512 पर पहुंच गई है। मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के लिए 20,80,048 जांच की गई जिसके बाद देश में अब तक 34,11,19,909 नमूनों की जांच की जा चुकी है।