भाटूवामऊ मे शेख नत्थन शाह बाबा के उर्स पर मुशायरा का आयोजन

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी

फतेहपुर बाराबंकी। नगर पंचायत बेलहरा के भटवामऊ स्थित शेख नत्थन शाह बाबा के उर्स के मौके शनिवार रात आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन पूर्व प्रधान मुश्ताक खां से सौजन्य से किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि प्रो.अली खान राजा महमूदाबाद ने किया। संचालन नदीम फर्रुख ने किया। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तनुज पुनिया,फतेहपुर चेयरमैन इरशाद अहमद कमर शामिल हुए श्री खान ने अपने संबोधन में समाजिक सौहार्द पर बल देते हुए कहा कि मिलजुलकर रहने से ही देश और समाज आगे बढ़ेगा,नफरत का जवाब प्यार से देना चाहिए,समाज को बांटने और लड़ाने वाले तत्वों से होशियार रहें,शिक्षा का दामन थामे क्योंकि शिक्षा से ही बदलाव लाया जा सकता है। मुशायरे में देश के नामचीन शायरों एवं कवियों ने समां बांधा और खूब तालियां बटोरी। प्रसिद्ध शायर एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने पढ़ा..हमने रब की रजा पे छोड़ा है,उस अदालत में फैसला होगा। उस्मान मीनाई ने पढ़ा..हद से गिरी जुबान है हद से गिरे बयान, बीए के बाद आपने इंटर किया है क्या। निकहत मुरादाबादी ने पढ़ा..है फिजाओं में खुशबू तेरे प्यार की,इस लिए हर कली शबनमी हो गई।सुफियान प्रतापगढ़ी ने पढ़ा..बनके फिरौन जुल्म करते हो,मूसा हम बन गए तो क्या होगा। इनके अलावा,नज्मे हसन प्रतापगढ़ी,शराफत बिसवानी,हसन नईमी,वसीम रामपुरी,तालिब आलापुरी, हलचल टांडवी, सना लहरपुरी, शहबाज तालिब,नय्यर शकेब आदि ने अपना कलाम पेश किया। आयोजक ने सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।देर रात तक चले इस मुशायरे में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।इस मौके पर सय्यद जफरूल इस्लाम पप्पू,फहीम अंसारी,इरशाद आरफी,इस्लाम राइन,अब्दुल जब्बार,मो0 फैज़ान,मंसूर खान,अमन खान,सैयद मोहसिन,फरीदी खां,अरशद खां,सलमान सिद्दीकी, सईद उर्रहमान आदि मौजूद रहे।