टीम इंस्टेंटखबर
उत्तर विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीति अपने चरम पर है, नेता एक दूसरे की बखिया उधेड़ने पर तुले हुए हैं , नेताओं के झूठ की पोल खुल रही है फिर वह लगातार झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं. सत्तारूढ़ दल सारे आंकड़ों से उलट जनता के सामने एक अलग कहानी बता रहा है, उत्तर प्रदेश में नेशनल क्राइम ब्यूरो के आंकड़े बता रहे हैं मगर योगी आदित्यनाथ कहा रहे हैं यूपी क्राइम फ्री हो चूका है.

योगी आदित्यनाथ के क्राइम फ्री यूपी के दावों पर सपा प्रमुख ने पलटवार किया है और कहा है कि भाजपा में जो जितना बड़ा नेता है उतना ही बड़ा झूठा है.

अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा, बाबा सरकार में ‘महामाफ़िया राज’ है। लखीमपुर के किसानों की हत्या,हाथरस की बेटी के साथ हुई अमानवीयता,गोरखपुर हत्याकांड, इनामी अपराधी का खेलना सरेआम, फ़रार पुलिस कप्तान व अन्य जघन्य कांड जनता भूल नहीं सकती…झूठ बोलने की भी एक हद होती है!
भाजपा में जो जितना बड़ा उतना बड़ा उसका झूठ।