नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए 70,589 नए कोरोना केस के साथ ही देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 61 लाख के पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 776 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 96,318 हो गया है।

एक्टिव केस 9,47,576
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी अपडेट के अनुसार अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 61,45,292 हो गई है। वहीं, एक्टिव केस 9,47,576 रह गए हैं। साथ ही देश में अब तक 51,01,398 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

टेस्टिंग में गिरावट
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अब तक 7,31,10,041 कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इसमें कल यानी 28 सितंबर को 11,42,811 सैंपल के टेस्ट किए गए। हालांकि, इससे एक दिन पहले रविवार को 7.1 लाख के करीब ही टेस्ट हुए। माना जा रहा है कि इसी की वजह से नए संक्रमित केसों में गिरावट आई है। इससे पहले पिछले हफ्ते गुरुवार को करीब 15 लाख टेस्ट भारत में किए गए थे। वहीं, अगले दिन शुक्रवार को ये गिरकर 13.4 लाख और फिर शनिवार को 9.9 लाख रह गया था। हर रविवार को होने वाले टेस्ट की संख्या हफ्ते के अन्य दिनों से कम रहती है। इस कारण हर सोमवार को नए केसों की संख्या अन्य दिनों के मुकाबले कम रहती है। इस रविवार को लेकिन ये संख्या पिछले तीन रविवार से भी कम थी।