नई दिल्ली: दुनिया भर में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या अब 10 लाख के पार हो गई है। औसतन हर रोज करीब 5000 लोगों की मौत कोरोना से हो रही है।

दूसरे दौर की वापसी का खतरा
इस बीच यूरोप में अब भी कोरोना के दूसरे दौर की वापसी का खतरा जारी है। वहीं, अमेरिका पर भी लगातार खतरा बना हुआ है जहां अभी तक 205,000 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके मायने ये हुए कि कोरोना से दुनिया में हुई हर पांच मौतों में से एक अमेरिका से है।

अमेरिका-ब्राज़ील में सबसे ज्यादा मौंते
चीन में पिछले साल के आखिर में सबसे पहले सामने आए इस महामारी से पहली मौत 11 जनवरी को रिपोर्ट हुई। इसके बाद से ये आंकड़ा लगातार तेजी से बढ़ रहा है। अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा मौंते ब्राजील में हुई हैं। ब्राजील में अब तक 142,000 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

भारत तीसरे नंबर पर
वहीं, भारत तीसरे स्थान पर है, जबकि 76 हजार से कुछ अधिक मौतों के साथ मौक्सिको चौथे स्थान पर है। दुनिया के 54 फीसदी कोरोना मामले अमेरिका, भारत और ब्राजील में हैं।

अबतक तीन करोड़ से भी ज़्यादा मामले
वर्ल्डोमीटर के अनुसार पूरी दुनिया में अभी तक संक्रमण के 33,549,873 (तीन करोड़, 35 लाख) केस आ चुके हैं। वहीं, 24,878,124 लोग इस बीमारी से अब तक ठीक हुए हैं। साथ ही 1,006,379 लोगों की मौत अभी तक हुई है। पिछले 24 घंटे में अमेरिका और ब्राजील में क्रमश: 37194 और 16018 नए मामले दर्ज किए गए हैं।