टीम इंस्टेंटखबर
चुनावी मौसम हो और नेताओं, विधायकों की इधर उधर भागदौड़ न हो ऐसा हो ही नहीं सकता, फिलहाल मुकाबला सत्ताधारी भाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी सपा के बीच चल रहा है. खबर है कि सपा और बसपा के दस एमएलसी भाजपा का दामन थामने जा रहे हैं। इनमें सपा के रविशंकर सिंह पप्पू, सीपी चंद, अक्षय प्रसाद सिंह, रमा निरंजन और बसपा के बृजेश कुमार सिंह सहित दस एमएलसी बुधवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे। समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले परिषद सदस्यों में अधिकांश सदस्य नगर निकाय क्षेत्र से एमएलसी हैं।

दरअसल, बीते सोमवार को बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में ज्वॉइनिंग कमेटी की बैठक में सपा-बसपा के विधान परिषद के सदस्यों को पार्टी में शामिल कराने का फैसला लिया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक ज्वाइनिंग कमेटी के समक्ष विधानसभा चुनाव से पहले सपा और बसपा के विधायक और एमएलसी सहित सौ बड़े नेताओं को पार्टी में शामिल कराने का प्रस्ताव रखा गया था।

बीजेपी सपा के मौजूदा विधायकों को भी अपनी पार्टी में शामिल करने की रणनीति बना रही है। माना तो यह भी जा रहा है कि इसी महीने कुछ अन्य एमएलसी और विधायक भाजपा का दामन थाम सकते हैं। भाजपा विधानसभा के लिए बूथ स्तर पर कार्य कर रही है। आगामी चुनाव के लिए घोषणा पत्र पर भी कार्य जारी है। बुधवार को घोषणा पत्र समिति की पहली बैठक मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में होगी।