अदनान
रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान कोहली की मज़बूत पारियों से हेडिंग्ले में टीम इंडिया कुछ बड़ा करते हुए दिखाई दे रही है. हालाँकि मैच में अभी दो दिन का समय बाक़ी है और भारत अभी भी इंग्लैंड से मिली लीड को पूरा करने के लिए 138 रनों की दरकार है लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ों ने आज जिस अंदाज़ से बल्लेबाज़ी की है अगर यह चौथे दिन भी जारी रही तो नतीजा कुछ और निकल आये तो किसी को कोई हैरानी नहीं होगी, वैसे भी क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल कहा जाता है.

क्रीज़ पर पुजारा 91 और कोहली 45 रनों पर नाबाद हैं और यह दोनों अभी तक सीरीज़ में पूरी तरह नाकाम थे और दोनों के ऊपर एक बड़ी पारी ड्यू थी. भारतीय फैंस तो यही चाहेंगे कि दोनों ही बड़ी पारी खेलें और मैच अगर जीत न सकें तो कम से कम बराबरी पर ज़रूर ख़त्म कराएं।

शुरुआत दोनों ओपनरों रोहित और केएल राहुल ने बहुत ही सतर्क होकर की थी, लेकिन ओवर्टन ने राहुल को बहुत देर जमने के बाद स्लिप में लपकवा दिया. और क्या बेहतरीन कैच लपका स्लिप में बैर्यस्टो ने, तो वहीं रोहित शर्मा तीसरे सेशन में तब आउट हुए, जब लग रहा था कि वह शतक बनाएंगे ही बनाएंगे, लेकिन इसके बाद पुजारा और विराट कोहली ने जमकर बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं ही दिया. दोनों ने डिफेंस और आक्रमण का अच्छा मिश्रण बल्लेबाजी शैली में दिखाया और खेल समाप्त होने तक भारत को ऐसे स्कोर तक ले गए, जो टीम को चौथे दिन लड़ाई लड़ने के लिए जरूरी कॉन्फिडेंस प्रदान करेगा.

इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी दिन के खेल के शुरुआती तीन ओवरों में ही 432 रन पर सिमट गयी. शमी और बुमराह ने जल्द ही ओवर्टन और एंडरसन को चलता कर दिया. ओवर्टन एलबीडब्ल्यू आउट हुए, तो रॉबिंसन को बुमराह ने बोल्ड कर दिया और इस तरह मेजबानों ने 354 रन की बहुत ही मजबूत बढ़त लेकर भारत पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार और शमी व सिराज ने दो-दो विकेट लिए, तो जडेजा के हिस्से में भी दो विकेट आए.