स्पोर्ट्स डेस्क
टीम इंडिया ने मिशन टी-20 वर्ल्डकप की शुरआत जीत के साथ की है, उसने सोमवार को खेले गए अफ्ले अन-ऑफिशियल वॉर्म-अप मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया पर 13 रनों से जीत दर्ज की है. भारतीय बॉलर्स ने इस पहले प्रैक्टिस मैच में कमाल दिखाया, टीम इंडिया की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए, जबकि भुवनेश्वर कुमार को 2, हर्षल पटेल को 1 और युजवेंद्र चहल को 1 विकेट मिला.

टीम इंडिया जब बॉलिंग करने आई तब आते ही कमाल कर दिया. अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी. सिर्फ 3 ओवर में ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 रन पर चार विकेट गिर गया है. युजवेंद्र चहल को भी यहां विकेट मिला है और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 ओवर में 82 पर पांच विकेट हो गया. अंत में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट खोकर 145 रन ही बना पाई और भारत 13 रन से मैच जीत गया.

टीम इंडिया की इस वॉर्म-अप मैच में शुरुआत खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा यहां ऋषभ पंत के साथ ओपनिंग करने उतरे. लेकिन दोनों ही खिलाड़ी सस्ते में पवेलियन लौट गए. वॉर्म-अप मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन बना पाए, जबकि ऋषभ पंत 9 और दीपक हुड्डा 22 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव ने टीम के स्कोर को कुछ आगे बढ़ाना चाहा, लेकिन 100 के स्कोर से पहले ही टीम इंडिया अपने चार विकेट गंवा चुकी थी. हार्दिक पंड्या ने यहां 27 रनों की पारी खेली. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने यहां फिर कमाल किया और 52 रनों की पारी खेली.

इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 35 बॉल में 52 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 3 ही छक्के शामिल रहे. इसी कमाल की पारी के दमपर टीम इंडिया एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. टी-20 वर्ल्डकप में सूर्यकुमार यादव की ये फॉर्म ही सबसे बड़ी गेम चेंजर हो सकती है.