स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान इन दिनों सुपर फॉर्म में चल रहे हैं, उनके नाम एक के बाद एक उपलब्धि जुड़ती जा रही है। अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उन्हें सितंबर का महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ घोषित किया है, इस अवार्ड के लिए भारत के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल, और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर कैमरन ग्रीन भी नॉमिनेट हुए थे जिसमें मोहम्मद रिजवान ने सभी को पछाड़ते हुए इस अवॉर्ड को जीत लिया है।

महिला क्रिकेट की बात करें तो हरमनप्रीत कौर को सितंबर महीने का का Women’s Player of the Month चुना गया। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी स्मृति मंधाना और बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्तान को पीछे छोड़कर इस खिताब पर कब्जा जमाया।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने 3-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस सीरीज में उन्होंने 103.27 की स्ट्राइक रेट से 221 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ वह सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी थी।