ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट 6 जुलाई यानी आज से हेडिंग्ले में खेला जाना है. इस मैच से पहले लगातार 2 मैच हारने वाली इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भले ही टीम तीसरा मैच हार जाए, लेकिन उनकी टीम का जोश और जज्बा कम नहीं होगा. सवाल के जवाब में बेन स्टोक्स ने कहा कि ‘मुझे नहीं पता कि हम ये कहना चाहते हैं या नहीं लेकिन अगर चीजें सही नहीं रहीं तो एशेज सीरीज निश्चित तौर पर खत्म हो जाएगी. हालाँकि, एशेज हारना टीम का अंत नहीं है। हमें हेडिंग्ले टेस्ट मैच जीतना है. हमें इस मैच में कड़ी चुनौती पेश करनी होगी.’

अगर इंग्लैंड को लगातार दो मैच हारने के बाद सीरीज जीतनी है तो उसे आखिरी तीन मैच जीतने होंगे, जो कि बहुत मुश्किल काम है, क्योंकि सामने कॉन्फिडेंट ऑस्ट्रेलिया है, जिसने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीते हैं। तीसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेन स्टोक्स से पूछा गया कि अगर इंग्लैंड मैच हार गया तो क्या होगा. इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी.

लगातार दो टेस्ट हार चुकी इंग्लैंड टीम ने तीसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में तीन बड़े बदलाव किए हैं. मोईन अली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड की वापसी हुई है, जबकि जोश टोंग, ओली पोप, जेम्स एंडरसन को बाहर कर दिया गया है।