नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच पिछले कुछ समय से लगातार चल रही तनातनी के चलेत देश भर में चीन विरोधी माहौल बना हुआ है जिसके चलते देश भर में चीनी सामान को बहिष्कार करने की मांग की जा रही है। इसी के चलते बीसीसीआई और वीवो के बीच आईपीएल 2020 के टाइटल स्पॉन्सरशिप को भी रद्द कर दिया गया है। अब बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिये कंपनियों से नये करार के लिये बोली लगाने के लिये फॉर्म जारी किये हैं।

आईपीएल से वीवो के अलग होने के बाद कई कंपनियों ने टाइटल स्पॉन्सरशिप को लेकर अपनी रूचि दिखाई है जिसमें एमेजॉन, ड्रीम 11. बायजुस, पतंजलि और अनएकेडमी का नाम शामिल है जिसके बाद अब देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक टाटा भी शामिल हो गई है।

उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर से यूएई में टाइटल स्पॉन्सरशिप का आयोजन होगा, जिसके लिये जो भी कंपनियां टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिये बोली लगाना चाहती हैं उन्हें 18 अगस्त अपना फॉर्म भर देना है। आईपीएल की स्पॉन्सरशिप के लिये बोली लगाने वाली कंपनियों में अब टाटा एंड संस का नाम भी जुड़ गया है, जिसके अलावा अमेजन, अनअकेडमी, पतंजलि, जियो का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।

बीसीसीआई के आधिकारिक सूत्र ने कहा,’बोर्ड को अभी भी उम्मीद है कि आईपीएल की टाइटल स्पॉन्सरशिप के जरिये उसे वीवो से ज्यादा पैसे की बिड इस साल मिल सकती है।’