मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से बिगड़ते हालात के बीच कोविड टास्क फोर्स ने कोरोना के प्रसार की रोकथाम के लिए दो हफ़्तों के लॉकडाउन की जरूरत बताई है । सीएम उद्धव टास्क फोर्स के दिए गए सुझावों के आधार पर आखिरी फैसला करेंगे। सूत्रों के अनुसार कैबिनेट की बैठक के बाद महाराष्ट्र में लॉकडाउन लगाए जाने की घोषणा हो सकती है।

स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे ने बताया कि सोमवार की सुबह 11 बजे एक बार फिर से बैठक होगी। यह बैठक मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार के बीच होगी। कहा जा रहा है कि राज्य में लॉकडाउन या कोई कड़ा फैसला जाहिर करने से पहले सीएम महराष्ट्र की जनता को एक या दो दिन का वक्त दे सकते हैं। टास्क फोर्स की बैठक के दौरान बेड्स की संख्या, ऑक्सीजन की उपलब्धता और वेंटिलेटर को लेकर जानकारों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सामने चिंता व्यक्त की है।

इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन के बाद संकेत दिया कि राज्य सरकार संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 12 अप्रैल से 15 दिनों का लॉकडाउन लगा सकती है।