टीम इंस्टेंटखबर
क़तर की राजधानी दोहा में तालेबान गुट के प्रवक्ता मोहम्मद नईम वर्दक ने अलजज़ीरा टीवी से विशेष बातचीत में ज़ोरदार देकर कहा कि हम इस बात का आश्वासन देते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान की भूमि किसी भी देश, व्यक्ति या गुट के लिए खतरा नहीं है।

उन्होंने कहा कि यह गुट अफ़ग़ानिस्तान में स्वतंत्र व स्वाधीन इस्लामी व्यवस्था का गठन करना चाहता है ताकि लोगों की ज़रूरतों को पूरा किया जा सके और लोगों की सेवा की जाये। मोहम्मद नईम ने कहा कि हम जो चीज़ अफ़ग़ानिस्तान में स्थापित करना चाहते हैं वह सुरक्षा है, हम चाहते हैं कि आज के बाद से अफ़ग़ानिस्तान में सुरक्षा रहे और लोग सम्मान व शांति के साथ जीवन गुज़ारें।

ज्ञात रहे कि इस समय लगभग पूरा अफगानिस्तान तालेबान के नियंत्रण में है और इस देश के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ ग़नी देश से बाहर चले गये हैं। कुछ रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि वह ओमान में हैं जबकि कुछ में कहा जा रहा है कि वह उज़्बेकिस्तान में हैं।