तालिबान के प्रतिनिधिमंडल ने अफ़ग़ानिस्तान के पंजशीर प्रांत में अफ़ग़ान राष्ट्रीय नायक शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद से मुलाक़ात की है।

अफ़ग़ानिस्तान की शफ़क़ना न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, शेरे पंजशीर के नाम से मशहूर दिवंगत राष्ट्रीय नायक अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद के साथ विवादित मुद्दों पर चर्चा और उनके समाधान के लिए तालिबान प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पंजशीर पहुंच गया।

कहा जा रहा है कि तालिबान के प्रतिनिधिमंडल के साथ इस देश के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई भी पंजशीर पहुंचे हैं।

इस बारे में अभी विस्तृत ब्यौरा प्राप्त नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है कि तालिबान अहमद मसूद से सीधे टकराने से बच रहे हैं, क्योंकि पंजशीर में लड़ाई शुरू होते ही देश के दूसरे हिस्सों में भी तालिबान के ख़िलाफ़ मोर्चे खुल सकते हैं।

हालांकि तालिबान ने पंजशीर के आसपास के इलाक़ों में अपने लड़ाके तैनात कर दिए हैं, लेकिन मसूद का कहना है कि उनके समर्थक तालिबान के सामने घुटने नहीं टेकेंगे।

उनका कहना है कि वर्तमान संकट का समाधान सिर्फ़ बातचीत के ज़रिए किया जा सकता है, लेकिन अगर बातचीत नाकाम रहती है तो वह तालिबान के साथ युद्ध के लिए भी तैयार हैं।

पंजशीर प्रांत अफ़ग़ानिस्तान के उत्तर पूर्व में स्थित है। यहां की आबादी 1 लाख 73 हज़ार है। इस प्रांत की राजधानी बाज़ारक है। इस प्रांत की अधिकांश आबादी ताजिक है।

15 अगस्त को तालिबान के हाथों काबुल के पतन के बाद, पंजशीर एकमात्र ऐसा प्रांत है, जिस पर तालिबान क़ब्ज़ा नहीं कर सके हैं।