टीम इंस्टेंटखबर
बोरिस जॉनसन ने बुधवार को संसद में कहा कि अफगान सरकार तालेबान की अपेक्षा से बहुत जल्दी गिर गयी। स्काई न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार बोरिस जॉनसन ने कहा कि अफगानिस्तान में होने वाला परिवर्तन ऐसी घटना नहीं है जिससे हम बेखबर हैं।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में जो कुछ हुआ है ऐसी घटना नहीं है जिसकी ब्रिटेन ने भविष्यवाणी न की हो या उसके लिए तैयार न रहा हो। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका देश अफगानिस्तान में अपने मिशन में सफल रहा है और अफगानिस्तान में शांति व सुरक्षा स्थापित करने के लिए जो चीज़ भी ज़रूरी थी उसे हमने अंजाम दिया।

इसी प्रकार बोरिस जॉनसन ने कहा कि अमेरिकी समर्थन के बिना पश्चिमी देशों के लिए अफगानिस्तान में मौजूद रहना संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों के दौरान अफगानिस्तान में डेढ़ लाख ब्रितानी सक्रिय थे। बोरिस जॉनसन के बयान से पहले समाचार पत्र गार्डियन ने लिखा था कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री छुट्टी बिता रहे थे परंतु अफगान मामलों की समीक्षा के लक्ष्य से उन्होंने अपनी छुट्टी खत्म कर दी।

इससे पहले ब्रिटेन के विदेशमंत्री डोमेनिक राब ने भी एक साक्षात्कार में कहा था कि यह वास्तविकता स्वीकार कर लेनी चाहिये कि तालेबान ने सत्ता अपने हाथ में ले ली। उन्होंने इसी प्रकार कहा था कि ब्रिटेन और उसके घटकों को अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति से बेहतर से बेहतर ढंग से लाभ उठाना चाहिये और तालेबान पर दबाव डाल कर यह इतमीनान हासिल कर लेना चाहिये कि अब और पहले के तालेबान में अंतर है और यह गुट अब संतुलित हो गया है।