टीम इंस्टेंटखबर
भाजपा की इन दिनों जारी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ पर हमला बोलते हुए कभी उसकी सहयोगी रही शिवसेना ने उसे कोरोना की तीसरी लहर का आमंत्रण बताया है. शिवसेना के प्रवक्ता और राज्य सभा सदस्य संजय राउत ने दावा किया, ‘‘जन आशीर्वाद यात्रा तीसरी लहर को निमंत्रण देना है. राउत ने कहा कि बीजेपी यह जानबूझ कर रही है.’’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को देश के शीर्ष पांच मुख्यमंत्री की सूची में एक मीडिया संगठन द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में स्थान मिलने से जुड़े सवाल पर राउत ने कहा, ‘‘बीजेपी ओपिनियन पोल को खारिज करने की कोशिश कर रही है क्योंकि इस सूची में बीजेपी के एक भी मुख्यमंत्री का नाम नहीं है.’’ उन्होंने पूछा, ‘‘क्यों इस सूची में एक भी बीजेपी का मुख्यमंत्री शामिल नहीं है?’’

संजय राउत ने कहा कि अगर सर्वेक्षण के नतीजे उनके पक्ष में होते तो उनके पार्टी कार्यकर्ता ‘ढोल’ बजाते और उत्सव मनाते. शिव सेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हम भी कुछ आतिशबाजी करेंगे.’’ उन्होंने उम्मीद जताया कि आने वाले समय में उद्धव ठाकरे देश के शीर्ष मुख्यमंत्री बनेंगे.