मॉस्‍को : अमेरिकी सैनिकों के हटने के कदम के बाद से अफगानिस्‍तान में तालिबान का नियंत्रण बढ़ता जा रहा है. तालिबान ने शुक्रवार को दावा किया कि अफगानिस्‍तान के 85 फीसदी हिस्‍से पर उसका नियंत्रण हो चुका है. अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की ओर से लंबे समय तक अफगानिस्‍तान में चले युद्ध से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के निर्णय का बचाव के कुछ घंटों बाद तालिबान ने कहा कि उसके लड़ाकों ने सीमा से लगे शहर इस्‍लाम किला पर कब्‍जा कर दिया है.

मॉस्‍को में तालिबान के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अफगानिस्‍तान के 398 में से करीब 250 जिलों पर उसका नियंत्रण है. हालांकि यह लगभग असंभव है कि अफगानिस्‍तान की सरकार इस दावे की पुष्टि करे. तालिबान के प्रवक्‍ता जबीहुल्‍ला मुजाहिद ने AFP से कहा कि इस्‍लाम किला बॉर्डर क्रॉसिंग हमारे पुरे नियंत्रण में है जबकि काबुल में सरकार के अधिकारियों ने कहा कि यहां लड़ाई जारी है. गृह मंत्रालय के प्रवक्‍ता तारेक एरियन ने कहा, ‘बॉर्डर यूनिट्स सभी अफगान सुरक्षा बल इस क्षेत्र में मौजूद हैं और इस स्‍थान पर फिर से कब्‍जा करने के प्रयास जारी हैं.’