टीम इंस्टेंटखबर
यह तो सभी को मालूम था कि अफ़ग़ानिस्तान खाली करते हुए अमरीकी और नाटो फौजे अपना बहुत सा साज़ो सामान वहीँ छोड़ गए. अब धीरे धीरे उसकी जानकारी सामने आ रही है और जानकारी के मुताबिक यह इतना साज़ो सामान है जिससे एक छोटी मोटी फ़ौज खड़ी की जा सकती है .

अफ़ग़ानिस्तान से अमरीकी सैनिकों की वापसी के बाद तालेबान को अमरीका की 2 हज़ार से अधिक बख्तरबंद गाड़ियां मिली हैं। रॉयटर की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इन दो हज़ार बक्तरबंद गाड़ियों के अतिरिक्त तालेबान को 40 हैलिकाप्टर भी मिले हैं जिनमें ब्लैक हाॅक और स्किन ईगल भी शामिल हैं।

इसी बीच व्हाइट हाउस ने स्वीकार किया है कि अमरीकी सैनिकों की अफ़ग़ानिस्तान से वापसी के बाद तालिबान ने बड़ी मात्रा में अमरीकी हथियारों पर क़ब्ज़ा कर लिया है। अमरीकी राष्ट्रपति के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने स्वीकार किया है कि काफ़ी संख्या में अमरीकी हथियार, अब तालिबान के हाथों में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इनमें वे हथियार भी शामिल हैं, जो अफ़ग़ान सेना के लिए थे।

व्हाइट हाउस में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सुलिवन ने कहा था कि इस बारे में हमारे पास स्पष्ट रूप से पूरी जानकारी नहीं है कि यह सभी हथियार कहां गए, लेकिन निश्चित रूप से इसका एक बहुत बड़ा हिस्सा तालिबान के हाथ लग चुका है।