स्पोर्ट्स डेस्क
एशिया कप खिताब विजेता श्रीलंका को हारने वाली नामीबिया को आज टी 20 विश्व कप 2022 के अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड के खिलाफ पांच विकेट हार का सामना करना पड़ा. नीदरलैंड की इस कामयाबी ने सुपर 12 में पहुँचने की उसकी संभावनाओं को और मज़बूत कर दिया, उसने अपने पहले दोनों जीत लिए हैं और चार अंकों के साथ ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर विराजमान है. नीदरलैंड की जीत के हीरो बास डी लीड रहे जिन्होंने पहले गेंदबाज़ी में कमाल दिखाया और बाद में बल्लेबाज़ी करते हुए मैच जिताऊ पारी खेली। इस ग्रुप में आज का दूसरा मैच श्रीलंका और यूएई के बीच आज खेला जाना है. चूंकि दोनों ही टीमें अपना पहला मैच गँवा चुकी है. इस मैच में जो भी टीम हारेगी वह सुपर 12 की दौड़ से लगभग बाहर हो जाएगी।

मैच में टॉस नामीबिया ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ और पावर प्ले में गई उनके चार मुख्य बल्लेबाज़ मामूली स्कोर पर आउट होकर चलते बने. टीम के लिए पिछले मैच के हीरो यान फ़्रायलिंक ने एकबार अच्छी बल्लेबाज़ी की और 43 रन बनाये, सलामी बल्लेबाज़ माइकल वैन लिंगेन ने 20, स्टेफ़ान बार्ड ने 19 और कप्तान एरार्ड इरास्मस ने 16 रनों की पारी खेली लेकिन इसके बावजूद टीम 6 विकेट खोकर 121 रन ही बना सकी और इसकी वजह थी नीदरलैंड के गेंदबाज़ों की कसी हुई गेंदबाज़ी जिसने नामीबिया के किसी भी बल्लेबाज़ को खुलकर खेलने का मौका ही नहीं दिया. बास डलीडे सबसे कामयाब रहे और 18 रन देकर दो विकेट चटकने में कामयाब रहे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम के टॉप आर्डर ने उम्दा बल्लेबाज़ी की. पहले और दुसरे विकेट के लिए बड़ी साझेदारी हुई. नामीबिया का दूसरा विकेट 92 रनों के स्कोर पर गिरा मगर उसके बाद उसके तीन बल्लेबाज़ जल्दी जल्दी आउट हुए और ऐसा लगा कि नामीबिया मैच में वापसी करेगी मगर एक सिरे से बास डलीडे जमे रहे और अंततः टीम प्रिंगल के साथ मिलकर तीन गेंद शेष रहते जीत का लक्ष्य प्राप्त कर लिया, बास डलीडे ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली। उनके अलावा विक्रमजीत सिंह ने 39 और मैक्स ओडाउड ने 35 रनों की पारियां खेलकर जीत का आधार बनाया।