अदनान
ओमान में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के पहले दौर का आज आग़ाज़ हो गया और पहले ही दिन बड़ा उलटफेर देखने को मिला। अभी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड की टीमों को घरेलु मैदानों पर धूल चटाने वाली बांग्लादेश की टीम को स्कॉटलैंड के हाथों 6 रनों से मैच गंवाना पड़ा.

जीत के लिए मिले 141 रनों का पीछा करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत ही खराब रही, जब उसने अपने दोनों ओपनरों को सिर्फ 18 रन पर ही गंवा दिया. मुश्फिकुर रहीम (38), कप्तान महमूदुल्लाह (23) और आखिरी पलों में मेहदी हसन (नाबाद 13) ने जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन तब तक काफी देरी हो चुकी थी. बांग्लादेश को एक समय जीत के लिए दो ओवरों में 32 और आखिरी ओवर में 25 रन की दरकार थी.

इससे पहले स्कॉटलैंड ने खराब शुरुआत के बावजूद अनुभवी बांग्लादेश को जीत के लिए 141 रन का अच्छा लक्ष्य दिया है. बांग्लादेश से बैटिंग का न्योता पाने के बाद स्कॉटलैंड की शुरुआत खराब रही,जब उसके कप्तान कोएत्जर बिना खाता खोले ही दूसरे ओवर में आउट हो गए. कप्तान गए, इसके बाद नियमित अंतराल पर स्कॉटिश टीम को झटके लगते ही रहे.

दूसरे ओपनर जॉर्ज मुसनी ने कुछ देर टिककर और हवा-हवाई शॉट लगाते हुए 23 गेंदों पर 29 रन जरूर बनाए, लेकिन विकेट गिरते रहे, तो स्कॉटलैंड का स्कोर 6 विकेट र 53 रन हो गया। लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज क्रिस ग्रेवेस ने 28 गेंदों पर 45 और मार्क वैट ने 17 गेंदों पर 22 रन बनाकर स्कॉटलैंड को 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 140 रन तक पहुंचाकर स्कॉटिश टीम को लड़ने लायक स्कोर दे दिया.

बांग्लादेश ने जब स्कॉलैंड से मिले 141 रनों का पीछा शुरू किया, तो किसी ने भी नहीं सोचा का कि पावर-प्ले में उसकी बल्लेबाजी का बैंड बज जाएगा.