तौक़ीर सिद्दीक़ी

टीम इंडिया ने टी 20 विश्व कप में फ़ाइनल 4 में जगह बनाने के लिए मज़बूती से एक कदम और बढ़ा लिया है, बल्कि आप कह सकते हैं कि वो सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है. उसके चार मैचों में 6 अंक हो चुके हैं और ग्रुप 2 में अब वो टॉप पर है, अंतिम मैच में उसे ज़िम्बाबवे से खेलना है जिसे हराना भारत के लिए मुश्किल नहीं होना चाहिए, वैसे भी अनहोनी की सूरत में भी वह 6 अंको के साथ सेमी फाइनल में पहुँच जाएगी क्योंकि बांग्लादेश पाकिस्तान को हारकर 6 अंक तो प्राप्त कर लेगी लेकिन उसका नेट रन माइनस में चल रहा है, वहीँ पाकिस्तान अगर दोनों मैच जीत भी लेती है तो भी उसके सिर्फ 6 अंक ही हो सकते हैं. उसके फाइनल 4 में पहुँचने की एक ही स्थिति है कि या तो साऊथ अफ्रीका अपने आखरी दोनों मैच हार जाय या फिर भारत ज़िम्बाबवे के खिलाफ मैच गँवाए, इससे बढ़कर पाकिस्तान अपने दोनों मैच जीते। तो पाकिस्तान के लिए फाइनल 4 की राह बहुत दुश्वार है. क्योंकि भारत और साउथ अफ्रीका दोनों को अपना आखरी मैच कमज़ोर टीमों से खेलना है. तो पाकिस्तान का चैप्टर फिलहाल बंद ही समझिये।

मैच की बात करें तो बांग्लादेश के कप्तान साकिब तो जीतने आये ही नहीं थे यह बात उन्होंने मैच से एकदिन पहले ही बता दी थी लेकिन लगता है बांग्लादेश के बाकी खिलाडियों को अपने कप्तान की बात पसंद नहीं आयी और उन्होंने जीत की पूरी कोशिश की और अपसेट को अंजाम देने के बिलकुल करीब पहुँच गए थे. इस जीत से भारत ने राहत की सांस ली होगी क्योंकि अपसेट होने की हालत में अंतिम मैच में दबाव टीम इंडिया पर होता। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पर 186 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सलामी जोड़ी एकबार फिर जल्दी टूट गयी , इसबार नंबर कप्तान राहुल का था जो मात्र दो रन बनाकर आउट गए लेकिन के एल राहुल आज गज़ब की लय में नज़र आये. आउट होने से पहले उन्होंने 50 रन बनाये, यह अर्ध शतक उनके लिए और टीम के लिए बहुत ज़रूरी था. विराट कोहली को पकड़ना आजकल किसी भी गेंदबाज़ के लिए नामुमकिन हो रहा. आज एकबार फिर उनके बल्ले ने रन उगले और नाबाद भी रहे. विराट ने 44 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली। इस विश्व कप में वह चार मैचों में अबतक सिर्फ एकबार आउट हुए हैं. सूर्यकुमार हमेशा की तरह आज फिर आक्रामक मुद्रा में नज़र आये और जबतक क्रीज़ पर रहे रनों की बरसात होती रही. सूर्य कुमार सिर्फ 16 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए. दिनेश कार्तिक की असफलता का दौर जारी रहा इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट पंत पर उनको लगातार प्राथमिकता देता जा रहा है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने बड़े धूमधड़ाके से शुरुआत की, विशेषकर लिटन दास का बल्ला तो बस रन उगल रहा था. भारतीय टीम परेशान थी कि लिटन को कैसे रोका जाय, ऐसे में इंद्रदेवता ने मदद की और मैच को रोकना पड़ गया. जिस समय मैच रुका और तेज़ बारिश शुरू तो भारत के दिल की धड़कनें भध गयीं क्योंकि ऐसे समय पर DLS के तहत बांग्लादेश की टीम काफी आगे थी. पहले सात ओवरों में बांग्लादेश के बिना कोई विकेट खोये 66 रन बन गए थे. मैच काफी देर रुका रहा, जब मैच फिर से शुरू हुआ तो बांग्लादेश को 16 ओवरों में 151 रनों का टारगेट मिला। बारिश की रूकावट से बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों की लय भी रुक गयी और उसके बाद एक के बाद एक विकटों का पतन शुरू हुआ लेकिन नुरुल हसन और तस्कीन ने अंत तक हार नहीं मानी और अपनी कोशिश जारी रखी लेकिन उनकी कोशिश नाकाफी रही और बांग्लादेश को एक रोमांचक मैच में 5 रनों से हार मिली। बांग्लादेश की टीम 6 विकेट पर 145 रन ही बना सकी. लिटन दास ने आउट होने से पहले 27 गेंदों पर 60 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल थे.