स्पोर्ट्स डेस्क
T20 World Cup 2022 में नेदरलैंड्स ने एडिलेड में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे को 5 विकेट से हराकर अपना खाता खोला है. अभी तक नीदरलैंड ही एक ऐसी टीम थी जिसके पास कोई अंक नहीं था. इस तरह अब अफ़ग़ानिस्तान को छोड़कर सुपर 12 की सभी टीमों ने कम से कम एक जीत तो अर्जित ही कर ली है, हालाँकि अफ़ग़ानिस्तान के पास दो अंक हैं लेकिन यह दोनों अंक उसे मैच रद्द होने पर मिले हैं, उसे अभी पहली जीत का इंतज़ार है और उसके पास सिर्फ एक मैच बचा है जो 4 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा। जिम्बाब्वे जिसने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना देखने लगी थी करारा झटका लगा है. उसे अंतिम मैच में भारत से भिड़ना है. जिसका शायद कोई महत्त्व न हो. वहीं नेदरलैंड्स की टीम जीत के बावजूद पहले ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है.

नेदरलैंड्स की टीम की जीत के हीरो ओपनर मैक्स ओडॉड रहे जिन्होंने 47 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली. उनके अलावा टॉम कूपर ने 29 गेंदों में 32 रन बनाए. आपको बता दें जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 117 रनों पर ढेर हो गई और जवाब में नेदरलैंड्स ने लक्ष्य 5 विकेट खोकर 2 ओवर पहले ही हासिल कर लिया.

नेदरलैंड्स की जीत की स्क्रिप्ट उसके गेंदबाजों ने लिखी. तेज गेंदबाज वैन मीकरन, ग्लोवर, वैन बीक, डी लीडे ने बेहतरीन गेंदबाजी कर जिम्बाब्वे के बल्लेबाजों को कोई मौका ही नहीं दिया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फ्रेड क्लासेन ने भी 4 ओवर में महज 17 रन देकर 1 विकेट चटकाया. वैन मीकरन ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. ग्लोवर-वैन बीक लीडे को 2-2 विकेट मिले.

जिम्बाब्वे की ओर से सिकंदर रजा के अलावा कोई और बल्लेबाज पिच पर ठहर नहीं पाया. मधावीरे, क्रेग एर्विन, चकाब्वा कोई नहीं चला. सिर्फ शॉन विलियम्स ने 28 और सिकंदर रजा ने 24 गेंदों में 40 रन ठोक जिम्बाब्वे को कुछ उम्मीद थी. लेकिन 15वें ओवर में रजा के आउट होते ही उसके बड़े स्कोर तक पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गयी.