नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना वायरस की लहर के बीच देश में लगातार कोरोना संक्रमण के हर रोज 4 लाख से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं। इसको प्रकोप भारत में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग पर भी देखने को मिला, जहां पर खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लीग को स्थगित करना पड़ा। आईपीएल के स्थगित होने के बाद से ही इस साल अक्टूबर में भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं कि इसकी मेजबानी भी भारत से बाहर हो सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इयान चैपल ने इस बात का समर्थन करते हुए दावा किया है कि टी20 विश्व कप भारत के बजाय किसी और देश की मेजबानी में खेला जा सकता है। अपनी बात को समर्थन देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में कोरोना वायरस से हो रही मौतें और कुछ खिलाड़ियों के संक्रमण का शिकार होने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि क्रिकेट इससे अछूता रह गया है।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए चैपल ने कहा,’लोगों के बीच कोरोना संक्रमण के बढ़ने और मरने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि जताती है कि भारत किस स्थिति में है। इतना ही नहीं बायोबबल में खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद आईपीएल 2021 को निलंबित करना पड़ा जो कि यह याद दिलाता है कि क्रिकेट भी इससे अछूता नहीं है। यह बीसीसीआई के लिये सबक है कि उसे साल के अंत में होने वाले टी20 विश्व कप को या तो स्थगित कर देना चाहिये या फिर किसी और जगह आयोजित करना चाहिये।’

चैपल का मानना है कि पहले भी खेल प्रभावित होने की दशा में क्रिकेट को या टूर्नामेंट को स्थगित किया जा चुका है। उन्होंने कहा, ‘हमने पहले भी क्रिकेट को कई अलग-अलग कारणों के चलते रद्द होते हुए देखा है जिसमें से कुछ की कहानियां दुखद तो कुछ मजेदार थी। हालांकि भारत के लिये इसे किसी और जगह आयोजित करना ही सबसे सुरक्षित विकल्प नजर आता है।’