अदनान
विश्व बैडमिंटन महासंघ ने सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 टूर्नामेंट को गुरुवार को लगातार दूसरे साल रद्द कर दिया है। इस साल यह 12 से 17 अक्टूबर तक लखनऊ में आयोजित होने वाला था। यह टूर्नामेंट पिछले साल COVID-19 महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था।

टॉप बॉडी ने एक बयान में कहा, “बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट कैलेंडर 2021 के अपडेट की अगस्त की घोषणा के आगे, बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल 2021 को रद्द कर दिया गया है।”

BWF को COVID-19 जटिलताओं और प्रतिबंधों के कारण कई टूर्नामेंट रद्द करने पड़े हैं। इस बार हालांकि फेडरेशन ने भारत में टूर्नामेंट को बंद करने का सटीक कारण नहीं बताया।

उन्होंने कहा, “टूर्नामेंट आयोजकों बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने स्थानीय सरकारी अधिकारियों और बीडब्ल्यूएफ के परामर्श और सहयोग से निर्णय लिया।

बयान में कहा गया है, “बीडब्ल्यूएफ को प्रतियोगिता रद्द होने का अफसोस है, लेकिन एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सहित बाकी साल के लिए बैडमिंटन टूर्नामेंट को सुरक्षित तरीके से कराने के लिए प्रतिबद्ध है।”

पिछले महीने, गवर्निंग बॉडी ने कोरिया ओपन (31 अगस्त- 5 सितंबर), मकाऊ ओपन (2 -7) और ताइपे ओपन (7-12 सितंबर) के आयोजन के COVID-19 महामारी के चलते बंद कर दिया था।