नई दिल्ली: सिडनी सिक्सर्स ने टी20 बिग बैश लीग के फाइनल में शनिवार को पर्थ स्कॉर्चर्स को 27 रन से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया। पिछले सीजन भी सिडनी सिक्सर्स जीत हासिल करने में सफल रही थी। वहीं यह इस लीग में सिडनी सिक्सर्स की तीसरी जीत है। साल 2011-12 में सिडनी सिक्सर्स ने पहली बार यह खिताब अपने नाम किया था।

पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर सिडनी को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सिडनी की ओर से जे विंस ने 60 गेंदों में 95 रनों की पारी खेली। जे विंस ने इस पारी के दौरान 10 चौके और तीन छक्के भी लगाए। लिहाजा उन्होंने 58 रन महज 13 गेंदों में ही जड़ दिए। विंस की पारी के दम पर सिडनी 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रन बनाने में सफल रही।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत खराब रही और टीम ने 56 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। कप्तान एश्टन टर्नर से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी सिर्फ 11 रन ही बना सके। पर्थ स्कॉर्चर्स की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 161 रन ही बना सकी।

अब तक बिग बैश लीग को जीतने में सफल रही है यह टीमें-
सिडनी सिक्सर्स (2011-12)

ब्रिसबेन हीट (2012-13)

पर्थ स्कॉचर्स (2013-14)

पर्थ स्कॉचर्स (2014-15)

सिडनी थंडर्स (2015-16)

पर्थ स्कॉचर्स (2016-17)

एडिलेड स्टाइकर्स (2017-18)

मेलबर्न रेनीगेज (2018-19)

सिडनी सिक्सर्स (2019-20)

सिडनी सिक्सर्स (2020-21)