टीम इंस्टेंटखबर
योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह टिकट न मिलने के बावजूद निराश नहीं हैं और मरते दम तक भाजपा में रहने की बात कर रही हैं. लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से टिकट कटने के बाद स्वाति सिंह ने पाने पहले रिएक्शन में कहा कि मेरे रोम रोम में भारतीय जनता पार्टी है, मैं यहीं हूं, यहीं रहूंगी, यहीं मरूंगी. बता दें कि उनके समाजवादी पार्टी में जाने की चर्चा थी.

स्वाति सिंह ने पति दयाशंकर सिंह से चल रहे कथित विवाद और टिकट को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी पर कहा कि पति के साथ उनका कोई विवाद नहीं है. वह बोलीं कि मैं भारतीय जनता पार्टी में हूं. यह वह पार्टी है जो कभी गलत निर्णय नहीं देती. मैं बीजेपी परिवार का हिस्सा हूं और रहूंगी. उन्होंने कहा कि मैंने 17 साल की उम्र में विद्यार्थी परिषद को ज्वाइन किया था और मेरे रोम-रोम में भारतीय जनता पार्टी है. मैं यहीं हूं यहीं रहूंगी, यहीं मरूंगी. स्वाति सिंह ने यह भी कहा कि राजनीति में पीएम मोदी उनकी प्रेरणा हैं.

स्वाति ने कहा कि मुझसे जब भी पूछा गया कि सरोजनी नगर से बीजेपी का प्रत्याशी कौन होगा? तो मैंने हमेशा कहा कि यहां से कमल का फूल लड़ेगा. वह बोलीं कि शीर्ष नेतृत्व ने यह निर्णय (टिकट नहीं देने का फैसला) लिया है तो जरूर उन्होंने मेरे लिए कुछ बेहतर सोचा होगा.