नई दिल्ली: भारत सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, भारत में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन जारी है। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 934 हो गई और संक्रमितों की तादाद 29,435 पर पहुंच गई।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, SUTD की भविष्यवाणी में भारत के लिए बहुत ही बड़ी राहत की खबर होगी। स्टडी के मुताबिक भारत में 24 मई तक कोरोना वायरस 97 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा। 20 जून तक यह 99 प्रतिशत खत्म हो जाएगा। इसे पूरी तरह खत्म होने में 31 जुलाई तक का वक्त लगेगा।

सिंगापुर यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नॉलजी एंड डिजाइन रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर 29 मई तक पर कोरोना वायरस 97 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा। 15 जून तक दुनिया में कोरोना वायरस 99 प्रतिशत तक खत्म हो जाएगा और शत प्रतिशत खत्म होने में 26 नवंबर तक का वक्त लगेगा। वहीं, अगर अमेरिका की बात करें तो वहां 14 मई तक 97 प्रतिशत कोरोना वायरस खत्म हो सकता है। जबकि 26 मई तक 99 प्रतिशत और 4 सितंबर तक अमेरिका से इस खतरनाक वायरस की पूरी तरह विदाई होने का अनुमान है।