टीम इंस्टेंटखबर
विपक्षी सांसदों ने 12 सांसदों के राज्यसभा से निलंबन को गैरकानूनी बताते हुए लोकसभा और राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया. इसके बाद विपक्षी नेताओं ने राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू के साथ मुलाकात कर निलंबन वापस लेने की अपील की. इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने साफ कर दिया कि बिना माफी के निलंबन वापस नहीं होगा.

दरअसल, 11 अगस्त को राज्यसभा में हंगामा हुआ था. इसे लेकर शीतकालीन सत्र में 12 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. यानी ये सांसद सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकेंगे. इस मुद्दे पर सदन में जमकर हंगामा हुआ. विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट के बाद सदन में गांधी प्रतिमा के बाद विरोध प्रदर्शन किया.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने साफ कर दिया कि कांग्रेस के निलंबित सांसद माफी नहीं मांगेंगे. राहुल ने ट्वीट किया, किस बात की माफी? संसद में जनता की बात उठाने की? बिलकुल नहीं!