नई दिल्ली: बीसीसीआई ने आईपीएल के तुरंत बाद ही टी20 विश्व कप का आयोजन कराने का फैसला किया है लेकिन यह आयोजन भारत के बजाय यूएई और ओमान में खेला जायेगा। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया और बताया कि बोर्ड टी20 विश्व कप की मेजबानी को शिफ्ट करने के बारे में सोच रहा है।

उल्लेखनीय है कि भले ही टी20 विश्व कप के आयोजन का स्थल बदल जायेगा लेकिन इसकी मेजबानी बीसीसीआई के पास ही रहेगी। रिपोर्ट के अनुसार टी20 विश्व कप का आगाज आईपीएल 2021 के फाइनल मैच के 2 दिन बाद 17 अक्टूबर से किया जायेगा जबकि फाइनल मैच 14 नवंबर को खेला जायेगा।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा,’भारत में कोरोना वायरस के चलते बिगड़ती हालत को देखते हुए हम टी20 विश्व कप को यूएई में शिफ्ट कर सकते हैं। हम परिस्थितियों पर बेहद नजदीकी से नजर बनाये हुए हैं। खिलाड़ियों की हेल्थ और उनकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। हम जल्दी ही इस पर आखिरी फैसला लेंगे।’

गौरतलब है कि भारत में फैली कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच आईपीएल 2021 को बीच में ही रोकना पड़ा था। इसके चलते बीसीसीआई ने बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में कराने का फैसला किया। वहीं पर भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए बोर्ड सावधानी बरतने पर काम कर रही है और इसके साथ ही दोनों टूर्नामेंट की मेजबानी एक जगह पर कराना ज्यादा आसान होगा।

आपको बता दें कि टी20 विश्व कप के लिये 16 टीमें यूएई पहुंचेंगी, जहां पर शुरुआती मुकाबले ओमान में कराये जायेंगे। 17 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच सभी मैचों का आयोजन ओमान में कराया जायेगा ताकि यूएई के तीनों मैदानों को आईपीएल मैचों से रिकवर होने का मौका मिल सके। टी20 विश्व कप के दौरान 16 टीमें भाग लेंगी जिसके पहले राउंड के दौरान 8 टीमें खेलती नजर आयेंगी और टॉप 4 टीमें सुपर 12 में खेलते नजर आयेंगे। इस 8 टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी की टीमें शामिल होंगी। पहले राउंड के बाद 24 अक्टूबर से सुपर 12 के सभी मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में कराये जायेंगे। सुपर 12 से क्वालिफाई करने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच का आयोजन किया जायेगा।