नई दिल्ली: 2020 की दो बड़ी फिल्मों का जिक्र काफी समय से होता रहा है. रोहित शेट्टी की ‘सूर्यवंशी’ और कबीर खान की ’83’ बन कर तैयार है. लेकिन कोरोना के चलते देश भर में सिनेमाघर बंद हैं. हालांकि काफी दिनों से लगातार चर्चाओं के बाद दोनों फिल्मों की रिलीज़ डेट सामने आ गई है. यानी की दोनों फिल्में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होंगी. इस बात की पुष्टि पीवीआर पिक्चर्स ने की है.

पीवीआर ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘सूर्यवंशी’ दीपावली और ’83’ साल के अंत में क्रिसमस के वक्त रिलीज़ होगी. उन्होंने बताया कि दीपावली पर रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी और क्रिसमस पर कबीर खान की ’83’ की रिलीज़ के लिए कमर कस लीजिए.

आपको बता दें, सिंघम फिल्म के साथ रोहित शेट्टी ने कॉप यूनिवर्स का दौर शरू किया था. जिसको लोगों ने बेहद पसंद किया. जिसके बाद सिंघम रिटर्न और सिंबा जैसी फिल्में बनाई गईं और अब सूर्यवंशी भी कॉप यूनिवर्स में शामिल होने जा रही है. अजय देवगन, रणवीर सिंह के बाद अब अक्ष्य कुमार भी रोहित शेट्टी के साथ कॉप यूनिवर्स में शामिल होकर अहम किरदार निभाने जा रहे हैं.

इस फिल्म में अक्ष्य कुमार के साथ कटरीना कैफ मुख्य भूमिका निभाते हुए दिखेंगी. वहीं, इस फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह का गेस्ट एपीरियंस है.

भारतीय क्रिकेट के लिए साल 1983 का वक्त काफी खास रहा है. पहली बार में साल 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम ने विश्वकप पर अपना कब्ज़ा जमाया था. लॉर्ड्स के मैदान में केवल ना जीत हासिल की थी, बल्कि वेस्टइंडीज को ये भी बता दिया था कि वो अकेले इस खेल के बादशाह नहीं हैं.

फिल्म 83 में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी एक अहम भूमिका निभाती दिखेंगी. इसमें पंकज त्रिपाठी और शरीब हाशमी जैसे कई कलाकार नजर आएंगे.