टीम इंस्टेंटखबर
अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का पूरे पंजाब में ज़बरदस्त विरोध हो रहा है, सोशल मीडिया पर बॉयकॉट सूर्यवंशी का ट्रेंड चलने लगा है. किसान संगठन पंजाब के कई हिस्सों में सिनेमाघरों में इस फिल्म को चलने नहीं दिया.

रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब के बुडलाढा में सिनेमाघरों में शो नहीं चलाने का फैसला किया है क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं आंदोलनकारी उनकी संपत्ति को नुकसान न पहुंचा दें. वो डर में है कि फिल्म को अपने यहां चलाएंगे तो उन्हें विरोध झेलना पड़ सकता है. विरोध प्रदर्शन लगभग पूरे पंजाब में देखने को मिल रहा है जो आगे और तेज हो सकता है.

पंजाब के किसान मोर्चा का मानना है कि अक्षय कुमार तत्कालीन सत्ता में काबिज पार्टी बीजेपी के बहुत करीबी हैं. अक्षय कुमार की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नजदीकियों की वजह से उन्हें ये विरोध झेलना पड़ रहा है. ये भी कहा जा रहा है कि ये विरोध और बढ़ने वाला है. शनिवार को उनके फिल्म के विरोध में जुलूस भी निकाला जा सकता है. किसान मजदूर संगठन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस फिल्म को बॉयकॉट करने का आह्वान कर दिया है.